
जशपुर जिले में मिशन मोड में प्रशासन की पहल, प्रधानमंत्री आवास योजना से हर ज़रूरतमंद को घर देने की तैयारी!
February 28, 2025जशपुर 28 फरवरी 2025/ प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वृहद लक्ष्य को देखते हुए सर्वाधिक स्वीकृत आवास वाले ग्राम पंचायत में प्रगति सभा का आयोजन जिसके परिपालन में कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ. अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में मिशन मोड में रणनीति तैयार कर योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
जशपुर जिले के विभिन्न जनपद पंचायत में जहां 100 प्लस आवास स्वीकृत हुए हैं वहां प्रगति सभा का आयोजन कर जन चौपाल में सभी हितग्राहियों को योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया जा रहा है हितग्राहियों को आवास में लगने वाली सामग्री तकनीकी जानकारी व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताया जा रहा है।
हितग्राहियों का प्रगति सभा कर हितग्राहियों को जल्द ही आवास पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है और प्रगति लाए जाने हेतु समझाइश दी जा रही है आवास की राशि आवास निर्माण के अतिरिक्त अन्य कार्य में खर्च नहीं करना है से भी अवगत कराया गया है ।उक्त कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में हितग्राही और ग्रामीण जन उपस्थित हो रहे हैं।