राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हाईस्कूल बगिया में हुआ भव्य आयोजन : मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने खगोलीय दूरबीन से देखा सूर्य, विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के साथ विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का दिया संदेश.

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हाईस्कूल बगिया में हुआ भव्य आयोजन : मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने खगोलीय दूरबीन से देखा सूर्य, विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के साथ विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का दिया संदेश.

March 1, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

कुनकुरी/बगिया. 01 मार्च 2025 : शासकीय हाई स्कूल बगिया में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर कौशल्या साय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा, “भारत की भूमि प्राचीन काल से ही महान वैज्ञानिकों की जन्मस्थली रही है। हमें विज्ञान के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करना चाहिए।” उन्होंने पंच तत्वों के मानव‌ शरीर से संबंध को बताया और तकनीक व‌ विज्ञान में रुचि लेने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को सीखने की आदत विकसित करने के लिए डायरी और पेन साथ लाने की भी बात कही। उन्होंने बच्चों को एंजॉय करते हुए सीखने और एक-दूसरे को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया।

मां सरस्वती की वंदना और अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के लिए विद्यालय में देश के महान वैज्ञानिकों और उनकी उपलब्धियो के बैनर की स्टैंडी भी विद्यालय में लगाई गई थी। जिसका अवलोकन अतिथियों के साथ विद्यार्थियों ने भी किया।

मुख्यमंत्री निवास में श्रीमती कौशल्या साय ने खगोलीय दूरबीन से सूर्य के ब्लैक स्पॉट भी देखें। सेजेस इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर से आए हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने उपहार भी दिया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति नई जागरूकता और जिज्ञासा जगाई। उम्मीद है कि बगिया के ये छात्र आगे चलकर वैज्ञानिक और इंजीनियर बनकर देश का नाम रोशन करेंगे।