
कुनकुरी : लोयोला महाविद्यालय में रंगारंग विदाई समारोह, नृत्य-कविता और खेलों से सजी शाम! आदर्श छात्र-छात्रा सम्मानित!
March 4, 2025कुनकुरी, 3 मार्च 2025 : लोयोला महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में सोमवार को एक भावनात्मक और रंगारंग विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रतिवर्षानुसार कनिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों को सम्मानपूर्वक विदाई देने के लिए यह आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा. तेलेस्फोर लकड़ा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत तिलक व आरती से हुई, जहां वरिष्ठ विद्यार्थियों का ससम्मान स्वागत किया गया।
नृत्य, कविता और यादों से सजा मंच
समारोह के दौरान प्रेक्षागृह रंगारंग प्रस्तुतियों से सराबोर रहा। मंगलाचरण के बाद कनिष्ठ विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य, कविताएँ और गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे माहौल आनंदमय और भावुक दोनों हो गया। अपने प्रति मिले स्नेह और सम्मान से अभिभूत वरिष्ठ विद्यार्थियों ने भी अपनी जगह पर खड़े होकर नृत्य किया और इस पल को संजो लिया।
यादों का सिलसिला और प्रेरणादायक संदेश
वरिष्ठ विद्यार्थियों की ओर से ओम गुप्ता और अंशु भगत ने मंच पर आकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने महाविद्यालय में बिताए अनमोल क्षणों को याद करते हुए सहपाठियों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कनिष्ठ विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने महाविद्यालय पर गर्व होना चाहिए और यहां से मिली शिक्षा का पूरा लाभ उठाना चाहिए।
आदर्श छात्र-छात्रा सम्मान की घोषणा
महाविद्यालय की परंपरा अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के आदर्श छात्र और छात्रा की घोषणा की गई। इस वर्ष का आदर्श छात्र समीर अनुराग मिंज और आदर्श छात्रा खुशी चौहान को चुना गया, जिन्हें महाविद्यालय के प्राचार्य ने सम्मानित किया।
मनोरंजक खेल और पुरस्कार वितरण
विदाई समारोह में वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए कुछ मनोरंजक खेल भी आयोजित किए गए, जिनमें छात्राओं में जेनिन तिर्की और छात्रों में सागर बंग विजयी रहे। उन्हें विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान मुख्य परीक्षाओं, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
प्राचार्य और शिक्षकों के संदेश
समारोह के अंत में सहायक प्राध्यापक श्रीमती कंचन बेक ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। प्राचार्य डॉ. फा. तेलेस्फोर लकड़ा ने वरिष्ठ विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह बैच हर क्षेत्र में उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये विद्यार्थी जीवन की प्रतिस्पर्धा में सफल होंगे और महाविद्यालय, परिवार एवं समाज को गौरवान्वित करेंगे।
समारोह की भव्य समाप्ति
चार घंटे तक चले इस यादगार समारोह में सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को एक ओर जहाँ विदाई की भावनाओं से अभिभूत किया, वहीं उनके मन में नई उड़ान भरने की प्रेरणा भी जगाई।