होली से पहले जशपुर पुलिस की विस्फोटक कार्यवाही ! ऑपरेशन आघात में जशपुर पुलिस ने 200 लीटर अवैध शराब और 2000 किलो महुआ पास किया नष्ट, तीन महिला व एक पुरुष सहित चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

होली से पहले जशपुर पुलिस की विस्फोटक कार्यवाही ! ऑपरेशन आघात में जशपुर पुलिस ने 200 लीटर अवैध शराब और 2000 किलो महुआ पास किया नष्ट, तीन महिला व एक पुरुष सहित चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

March 12, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

जशपुर, 12 मार्च 2025 : गौरतलब है कि आगामी होली पर्व व रमजान के त्यौहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु जशपुर पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में जिले भर में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ऑपरेशन आघात के तहत् विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत् जशपुर पुलिस, अवैध शराब बनाने, परिवहन करने, विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कारवाही कर रही है। विगत एक दिवस में ही जशपुर पुलिस के द्वारा पूरे जिले में सात से अधिक प्रकरणों में आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

इसी क्रम में आज दिनांक 12.03.25 को जशपुर पुलिस के द्वारा प्रातः में ही एसडीओपी जशपुर चंद्र शेखर परमा के नेतृत्व में, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष तिवारी के साथ 25 से अधिक पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों को लेकर जिला मुख्यालय जशपुर स्थित डीपा टोली, तेली टोली, टंकी टोली गाढ़ा टोली,बरटोली तथा बस स्टैंड के पीछे मस्जिद पारा, रक्षित कालोनी में अवैध शराब के कोचियों के सम्भावित ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई, रेड की कार्यवाही के दौरान पुलिस को तीन महिला व एक पुरुष आरोपी के पास से 200 लीटर से अधिक की अवैध कच्ची महुआ शराब मिला, जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है, साथ ही चारो आरोपियों क्रमशः:-1. मंजूसा बाई, उम्र 49 वर्ष, निवासी रक्षित कालोनी जशपुर, 2. अनिता बाई, उम्र 40 वर्ष निवासी विरशा मुंडा चौक के पास जशपुर, 3. पार्वती बाई उम्र 52 वर्ष निवासी बरटोली जशपुर, 4. जीतू यादव, उम्र 30 वर्ष निवासी कोडसा थाना रायडीह, जिला गुमला, वर्तमान में निवासरत  गाढ़ा टोली जशपुर के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि छापामारी के दौरान पुलिस को मस्जिद पारा  में  छुपाकर रखी ,महुआ शराब बनाने में उपयोग में लाई जाने वाली महुआ  पाश की बड़ी  खेप सहित कुल लगभग 2000 किलो का महुआ पास भी मिला, जिसे पुलिस के द्वारा नष्ट कर दिया गया है।