जशपुर : पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 30 मार्च को, 21 मार्च से प्राप्त कर सकते है प्रवेश पत्र

जशपुर : पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 30 मार्च को, 21 मार्च से प्राप्त कर सकते है प्रवेश पत्र

March 13, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

जशपुर, 13 मार्च 2025 / पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 30 मार्च 2025 को दोपहर 12.00 से 02.00 बजे तक होगा। जिसके लिए शा.महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि जिन परीक्षार्थियों द्वारा प्रवेश हेतु आवेदन पत्र अपने-अपने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किये है, वे अपना प्रवेश पत्र संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 21 मार्च 2025 से प्राप्त कर सकते है अथवा निर्धारित परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र शा.महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर से परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घण्टे पूर्व उपस्थित होकर केन्द्राध्यक्ष से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा तिथि को फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य है।

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अ.ज.जा. एवं अ.जा. वर्ग के पात्र वे विद्यार्थी होगें जिनके पालकों की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो, जशपुर जिले के मूल निवासी हो तथा ग्रामीण अंचल के विद्यालयों में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हो। गलत जानकारी देकर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी चयन पश्चात भी अपात्र होंगे।