चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में आयोजित हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, इनडोर एवं आउटडोर खेलों में चिकित्सा छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में आयोजित हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, इनडोर एवं आउटडोर खेलों में चिकित्सा छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

March 14, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

रायपुर, 13 मार्च 2025/ पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन के अध्यक्ष डॉ. विवेक पात्रे, डॉ. प्रदीप चंद्राकर एवं डॉ. प्रवीण कुर्रे थे। वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ डॉ. अरविंद नेरल, डॉ. जीवन पटेल एवं डॉ. विक्रम राठौर की उपस्थिति में मैराथन प्रतियोगिता के साथ किया गया।

एनुअल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर मार्च पास्ट के साथ मशाल रैली निकाली गई जिसमें डॉ. कृष्णकांत साहू एवं खेलकूद सचिव अनीस राठौर ने भाग लिया। उसके पश्चात विभिन्न एथलेटिक इवेंट्स का आयोजन हुआ।

समारोह के पदक वितरण के मुख्य अतिथि डॉ. यू. एस. पैंकरा (संचालक चिकित्सा शिक्षा), अध्यक्ष डॉ. विवेक चौधरी (अधिष्ठाता) एवं अति विशिष्ट अतिथि अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर थे। अतिथियों द्वारा उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को बधाई देने के साथ उत्साहवर्धन कर आपसी मेलजोल को बढ़ावा देने तथा खेल भावना को कायम रखने की बात कही गई। मुख्य अतिथि द्वारा समस्त विजेताओं को मेडल तथा ट्रॉफी का वितरण किया गया। स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब डॉ. पीयूष भास्कर एवं डॉ. प्रिया चंद्रवंशी तथा एथलेटिक पर्सन ऑफ ईयर का खिताब प्रशांत एवं वर्षा बघेल को दिया गया। इस दौरान डॉ. हंसा बंजारा, डॉ. सरिता , डॉ. देवप्रिय, डॉ. नागेंद्र, डॉ. कुशल एवं अन्य मौजूद थे। विभिन्न इनडोर एवं आउटडोर खेलों में सभी चिकित्सा छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।