रायगढ़ में खौफनाक वारदात : बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, आपसी विवाद में लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल.

रायगढ़ में खौफनाक वारदात : बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, आपसी विवाद में लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल.

March 16, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

रायगढ़. 16 मार्च 2025 : ग्राम तरकेला में पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार  घटना 15 मार्च 2025 की है, जब ग्राम तरकेला निवासी पंचराम महंत ने जूटमिल थाना पहुंचकर अपने छोटे बेटे निर्मल दास महंत (24 वर्ष) की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार पंचराम के तीन बेटे निमाई (32 वर्ष), सुशील (28 वर्ष) और निर्मल (24 वर्ष) हैं। निमाई शादीशुदा है और सीतापुर में रहता है, जबकि सुशील और निर्मल अविवाहित थे और पिता के साथ गांव में रहते थे।

पंचराम ने बताया कि होली के दिन दोनों बेटे सुशील और निर्मल रंग खेल कर घर आए और किसी बात को लेकर आपस में झगड़ने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सुशील ने घर में रखा लकड़ी का डंडा उठा कर निर्मल के सिर पर वार कर दिया। निर्मल जमीन पर गिर गया, लेकिन इसके बाद भी सुशील ने बेरहमी से डंडे से उस पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पंचराम के अनुसार, सुशील और निर्मल के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुके थे, लेकिन इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि यह निर्मल की जान ले बैठा। हत्या की सूचना मिलते ही जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आरोपी सुशील दास महंत को पतासाजी कर हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।