
धुरीपारा मंगला में होली के दौरान बवाल, होली की खुशियां बनी दहशत, उपद्रव मचाने वाले दो गुटों के छः आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजे गए जेल.
March 16, 2025मोहल्ले में दोनो पक्षों के अशांति फैलाने वाले छः बदमाशों को भेजा गया जेल.
थाना-सिविल लाईन, जिला-बिलासपुर छ.ग. में धारा – 170, 126, 135(3) बीएनएसएस का अपराध पंजीबद्ध.
बिलासपुर. 16 मार्च 2025 : होली खेलने के विवाद को लेकर धुरीपारा मंगला में हुडदंग करने वाले बदमाशों पर बिलासपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की है। मोहल्ले में दोनों पक्षों के अशांति फैलाने वाले छः बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करने के साथ उन्ही जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी –
1- रितिक उर्फ रितेश ध्रुव पिता परदेशी उम्र 19 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
2- सतरंगी रजक पिता गोलवा उम्र 20 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
3- लेखुराम रजक पिता दिलीप उम्र 36 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
4- श्रवण सिंगरौली पिता दुकालू राम उम्र 48 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
5- आदि उर्फ आदित्य सिंगरौली पिता श्रवण 19 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।
6- मनोज रजक उर्फ गोलवा पिता स्व. मयाराम रजक उम्र 49 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास धुरीपारा मंगला थाना सिविल लाईन।