बिलासपुर पुलिस विवाद : युवक ने आरक्षक पर गाली-गलौच और मारपीट का लगाया आरोप, नशे में था शिकायतकर्ता या सच्ची घटना ? जांच शुरू.

बिलासपुर पुलिस विवाद : युवक ने आरक्षक पर गाली-गलौच और मारपीट का लगाया आरोप, नशे में था शिकायतकर्ता या सच्ची घटना ? जांच शुरू.

March 17, 2025 Off By Samdarshi News

बिलासपुर. 17 मार्च 2025 : आवेदक पुकेश दिवाकर पिता चन्द्रशेखर दिवाकर उम्र 32 साल निवासी बजरंग चौक थाना सिविल लाईन द्वारा दिनाँक 14 मार्च 2025 को शाम लगभग 05:00 बजे थाना उपस्थित आकर थाना सिरगिट्टी में पदस्थ आरक्षक विकास कुर्रे के विरूध्द इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि पुरानी खुन्नश को लेकर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ थप्पड से मारपीट किया है, जिससे आवेदक के सीने में चोट लगी है।

आवेदक द्वारा सीने में चोट आना लेख कराने पर मुलाहिजा फार्म तैयार किया गया, मुलाहिजा फार्म तैयार करते समय आवेदक के शरीर में आयी चोट का जाहिरा तौर से अवलोकन करने पर बदन में किसी भी प्रकार का चोट नहीं दिखाई दिया गया। तब आवेदक के बताये अनुसार सीने में चोट लगने बबात् मुलाहिजा फार्म में उल्लेख कराया गया। डॉक्टर द्वारा मुलाहिज़ा रिपोर्ट में आवेदक का नशा में होना लेख किया है एवं शार्प ऑब्जेक्ट से कोई चोट नहीं आना लेख किया गया है।

आरक्षक विकास कुर्रे को मोहल्ले के अनिश राही के द्वारा फोन कर बताया कि आवेदक टुकेश दिवाकर के द्वारा शराब के नशे में तुम्हारे भाई को मारपीट कर रहा है, जिसकी सूचना पर आरक्षक अपने घर तालापारा आया, तो देखा कि आवेदक टुकेश दिवाकर के द्वारा राकेश कुर्रे को मारपीट कर रहा था। तो उसी बीच आरक्षक विकास कुर्रे के द्वारा अपने भाई को छुड़ाते व बीच बचाव करते समय धक्का मुक्की हुआ है।

Advertisements