
जशपुर : डिप्लोमा में करियर बनाने का मौका! पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 11 अप्रैल, ऐसे करें आवेदन
March 18, 202501 मई को पीपीटी 2025 परीक्षा का होगा आयोजन
जशपुर, 18 मार्च 2025/ सत्र 2025-26 में छत्तीसगढ़ राज्य की पॉलीटेक्निक संस्थाओं के डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्री-पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा (डिप्लोमा इंजीनियरिंग) पीपीटी – 2025 के लिए ऑनलाईन आवेदन फार्म 11 अप्रैल 2025 तक भरे जा सकेंगे। इस हेतु प्रवेश परीक्षा 01 मई 2025 को होना संभावित है।
उल्लेखनीय है कि दूसरे राज्यों के विद्यार्थी भी PPT-2025 परीक्षा में सम्मिलित हो कर छ.ग. राज्य के पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश ले सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश नियमों का अवलोकन www.cgdteraipur.cgstate.gov.in, www.vyapam.cgstate.gov.in एवं शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर की वेवसाइट www.gpjashpur.ac.in पर कर सकते हैं। पंजीयन एवं अन्य प्रवेश संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर के मोबाइल नम्बर 6200203814, 7693890308 से संपर्क कर सकते हैं।