जशपुर : भक्तों की आस्था को मिलेगा नया आयाम, मयाली में महाशिवपुराण कथा की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे भगवान शिव की महिमा, कलेक्टर और एसएसपी ने खुद संभाली व्यवस्था की कमान, तैयारियों का लिया जायजा

जशपुर : भक्तों की आस्था को मिलेगा नया आयाम, मयाली में महाशिवपुराण कथा की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे भगवान शिव की महिमा, कलेक्टर और एसएसपी ने खुद संभाली व्यवस्था की कमान, तैयारियों का लिया जायजा

March 18, 2025 Off By Samdarshi News

अधिकारियों को वाहन पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, मेडिकल टीम फायर ब्रिगेड सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

पार्किंग, भोजन पेयजल, शौचालय की जानकारी के लिए दिशा सूचक माध्यम से जानकारी देने के भी निर्देश

जशपुर, 18 मार्च 2025/ कुनकुरी विकासखंड के मयाली में विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा के द्वारा महाशिवपुराण कथा का वाचन 21 मार्च से 27 मार्च तक किया जाएगा। इसके हेतु कलेक्टर श्री रोहित व्यास और एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने आज मयाली नेचर कैम्प में महा शिवपुराण कथा की तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पंडाल, भोजन, पेयजल, पार्किंग, अस्थाई शौचालय, साफ-सफाई, सुरक्षा की व्यस्था और रूट चार्ट के संबंध में जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने आएंगे इसके लिए रूट चार्ट और पार्किंग की भी व्यवस्था करना होगा। साथ ही लोगों को जानकारी हो इसके लिए दिशा सूचक एरो का निशान लगवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भोजन की व्यवस्था कहां है पानी की व्यवस्था कहां है पार्किंग की व्यस्था कहां है इसकी भी जानकारी का स्पष्ट उल्लेख करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कलश यात्रा के लिए मेडिकल टीम तैनात करें और कलश यात्रा के सामने तथा पीछे मेडिकल वाहन साथ में रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग पास जारी करने के निर्देश दिए हैं। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। कलेक्टर ने पंडाल के आस-पास साफ-सफाई करवाने के लिए सफाई कर्मचारियों की दो पालियों में ड्यूटी लगवाने के निर्देश दिए हैं और पंडाल के आस पास स्थानों को नियमित प्रतिदिन सफाई करवाने के लिए कहा है।

कलेक्टर ने मयाली के आस पास के मधुमक्खी छत्ते को हटवाने के लिए कहा है। और महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग चौंजिंग रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फायर ब्रिगेड टीम को भी अलर्ट मोड़ में रखने के लिए कहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त वाहन रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, नगर पालिका अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements