
जशपुर में शिक्षा की क्रांति! नवाचारी शिक्षा के लिए 11 शिक्षकों को कलेक्टर ने दिया विशेष सम्मान, विनोबा ऐप्प बना बदलाव का माध्यम
March 18, 2025जशपुर, 18 मार्च 2025/ जिले में नवाचारी शिक्षा के माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले 11 शिक्षकों को कलेक्टर रोहित व्यास ने सोमवार को जिला कार्यालय में प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस संबंध में विनोबा टीम के प्रोजेक्ट ऑफिसर सोमनाथ साहू ने बताया कि जिले के शिक्षकों द्वारा जनवरी और फरवरी माह में किये गए शिक्षकीय कार्यों एवं नवाचारी शिक्षण गतिविधियों को विनोबा ऐप्प में अपलोड किया था। गतिविधियों के विश्लेषण के पश्चात उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को सम्मानित किए जाने हेतु चयनित किया गया था। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी को सम्मानित करते हुए आगे भी इसी प्रकार से उत्कृष्ट कार्य करते हुए बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने और बच्चों में नवाचारी शिक्षण के माध्यम से शिक्षा के प्रति उत्साह जगाने एवं शिक्षा को अधिक रोचक बनाने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।
उल्लेखनीय है कि विनोबा भावे की टीम जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफएलएन, जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी में सहयोग के साथ डाटा कलेक्शन का कार्य यशस्वी जशपुर के समन्वय में कर रही है। यह कार्यक्रम कलेक्टर के मार्गदर्शन में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के द्वारा संचालित कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्थान ओपन लिंक फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के लिए विनोबा ऐप्प का विकास किया गया है।
इस अवसर पर जनवरी माह के लिए शासकीय प्राथमिक शाला भिंजपुर की बिशाखा यादव, शासकीय प्राथमिक शाला बड़े गम्हरिया की श्रीमती चौहान, शासकीय प्राथमिक शाला बड़े गम्हरिया की कुमारी सुनैना तिर्की, शासकीय प्राथमिक शाला टिकैतगंज की मीना सिन्हा, प्राथमिक शाला होंगरोटोली की दीप लकड़ा, माह फरवरी के लिए शासकीय प्राथमिक शाला कन्या आश्रम कांसाबेल की सुमन रवानी, शासकीय माध्यमिक शाला जामचुआ के ब्रह्मदत्त राम, शासकीय प्राथमिक शाला साईटांगरटोली की रिचा गुप्ता, शासकीय माध्यमिक शाला मटासी की सरिता नायक, शासकीय प्राथमिक शाला खारिझरिया की ममता कायता, माध्यमिक शाला गम्हरिया के एलन साहू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओपन लिंक फाउंडेशन से अज़हर शेख द्वारा सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएं दी गयी।