मधेश्वर महादेव की गोद में शिवमहापुराण कथा: पहले दिन शिवभक्ति में डूबे श्रद्धालु, पंडित प्रदीप मिश्रा के वचनों से गूंजा शिवधाम

मधेश्वर महादेव की गोद में शिवमहापुराण कथा: पहले दिन शिवभक्ति में डूबे श्रद्धालु, पंडित प्रदीप मिश्रा के वचनों से गूंजा शिवधाम

March 21, 2025 Off By Samdarshi News

मयाली (कुनकुरी), 21 मार्च 2025 : हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजता पूरा स्थल, भक्तिमय वातावरण और शिवभक्ति में डूबे श्रद्धालु, यह नज़ारा सचमुच अद्भुत था। श्री शिव महापुराण कथा के वाचन के दौरान पंडित श्री प्रदीप मिश्रा ने जब भगवान शिव की दिव्य कथा सुनाई, तो भक्ति का ऐसा रस घुला कि शिवभक्त झूम उठे।

कुनकुरी विकासखंड में स्थित विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर महादेव के समीप आयोजित इस शिव महापुराण कथा को सुनने के लिए छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न प्रदेशों से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। 27 मार्च तक चलने वाली इस कथा में भक्तगण अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करेंगे।

इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए और शिवमहापुराण कथा का रसपान किया।

जशपुर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल पर मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पंडाल, भोजन, पेयजल, पार्किंग की उत्तम व्यवस्था की गई है। अस्थाई शौचालय, साफ-सफाई, सुरक्षा, रूट चार्ट, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिले के विभिन्न हिस्सों से 40 बसों को श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए स्पेशल परमिट जारी किया गया है।

मधेश्वर महादेव के पावन धाम में आयोजित इस शिवमहापुराण कथा में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भगवान शिव की महिमा का श्रवण कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कर रहे हैं। इस आयोजन से मयाली धाम शिवमय हो उठा है, और हर तरफ केवल शिवभक्ति की गूंज सुनाई दे रही है।

Advertisements