श्रवण दोष से पीड़ित नकुल की जिंदगी बदली, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की संवेदनशील पहल से मिला श्रवण यंत्र

श्रवण दोष से पीड़ित नकुल की जिंदगी बदली, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की संवेदनशील पहल से मिला श्रवण यंत्र

March 21, 2025 Off By Samdarshi News

खुशी जाहिर करते मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को दिया धन्यवाद

जशपुर 21 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की संवेदनशील पहल की वजह से श्रवण दोष से पीड़ित नकुल देव बेहरा को बड़ी राहत मिली है। कैंप कार्यालय में आज उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। श्रवण यंत्र मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया है।

सुनने में असमर्थ ग्राम हेटखिंचा के नकुल देव बेहरा ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में इस संबंध में आवेदन देकर अपनी परेशानियों का जिक्र किया और श्रवण यंत्र प्रदान करने की मांग की। कैंप कार्यालय बगिया में उन्हें आज श्रवण यंत्र प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा बगिया में स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

Advertisements