जशपुर कलेक्टर ने जिले में नवीन फूडपार्क की स्थापना कार्य के संबंध में ली समीक्षा, फूडपार्क की स्थापना की कार्यवाही जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

जशपुर कलेक्टर ने जिले में नवीन फूडपार्क की स्थापना कार्य के संबंध में ली समीक्षा, फूडपार्क की स्थापना की कार्यवाही जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

February 1, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल द्वारा आज छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नवीन फूडपार्क की स्थापना की समीक्षा की गयी। कलेक्टर ने फूडपार्क की स्थापना की कार्यवाही जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी विकासखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना के अंतर्गत फूडपार्क की स्थापना की जाएगी। जिसके अंतर्गत जशपुर जिले के फरसाबहार, कांसाबेल, पत्थलगांव, दुलदुला तथा कुनकुरी विकास खण्ड के फूडपार्क स्थल में अधोसंरचना विकास कार्य जैसे सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाईट एवं ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जाएगा।

जशपुर जिले में प्रथम फूडपार्क ग्राम फरसाबहार हेतु राशि 4.85 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति शासन द्वारा दी गयी है। फरसाबहार फूडपार्क स्थापना हेतु नगर निवेश एवं अन्य शासकीय विभाग से एन.ओ.सी. ली जा रही है। इच्छुक नव उद्यमी के द्वारा फूडपार्क में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापना की जा सकती है जैसे  राईस मिल, दाल मिल, पोहा मिल, टोमेटो केचप, बिस्किट निर्माण इत्यादि। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर कार्यालय में संपर्क कर सकते है।