बिर्रा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा मेंहत्या मामले में बिर्रा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लाठी-डंडों से वार कर युवक की ली थी जान.

बिर्रा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा मेंहत्या मामले में बिर्रा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लाठी-डंडों से वार कर युवक की ली थी जान.

March 22, 2025 Off By Samdarshi News

जांजगीर-चाम्पा. 22 मार्च 2025 : हत्या करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा श्री विवेक शुक्ला (भापुसे.) के द्वारा दिये गये निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप (रापुसे.) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये आरोपीगण (01) राज केंवट पिता अमरनाथ केंवट उम्र 19 वर्ष, (02) कृष्ण कुमार पटेल पिता बंशीलाल पटेल उम्र 27 वर्ष, (03) मोहन लाल पटेल पिता बंशीलाल पटेल उम्र 21 वर्ष सभी साकिनान डभराखुद थाना बिर्रा, जिला जांजगीर-चांपा, जो मृतक चित्रांशु पटेल निवासी डभराखुर्द पुरानी रंजीश को लेकर एक राय होकर घेर कर लात मुक्का डण्डा से सिर में मारकर हत्या कर दिया है।

जिस पर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 23/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 191(2), 109, 103 (1) बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसके उपरांत विधिवत आरोपी को दिनांक 21 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के तीन  आरोपी घटना दिनांक से फरार है।

Advertisements