रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन : सट्टा संचालित करने वाले ऑटो पार्ट्स दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस रेड में नकदी सहित संचालक गिरफ्तार.

रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन : सट्टा संचालित करने वाले ऑटो पार्ट्स दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस रेड में नकदी सहित संचालक गिरफ्तार.

March 23, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर. 23 मार्च 2025 : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 21 मार्च 2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत राजिम रोड स्थित मां शारदा ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक द्वारा अंको में दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त दुकान पर जाकर रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान दुकान में उपस्थित व्यक्ति द्वारा पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित करना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम कैलाश गुप्ता होने के साथ ही स्वयं को दुकान का संचालक होना भी बताया। जिस पर सटोरिया कैलाश गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 2260/- रूपये, सट्टा-पट्टी तथा डाट पेन जप्त कर सटोरिया के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 126/25 धारा 4(क) जुआ अधिनियम एवं 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

Advertisements