सालिड वेस्ट सहित अन्य विषयो पर विधिक जागरूकता कार्यक्रमो का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. सालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर की अध्यक्षा जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन में विगत दिवस  को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव श्री अमित जिन्दल ने वर्चुअल माध्यम से पांच शिविर किए।

शिविर में बालिका गृह, बाल गृह, बाल संप्रेक्षण गृह, शासकीय स्कूल आरा, ब्लाक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से भी जुडे अनेक छात्र-छात्राये, बालक, अनेक नागरिक जुडे। श्री अमित जिन्दल ने बताया कि वर्तमान में प्रत्येक वर्ष लगभग 5.6 मिलियन प्लास्टिक कचरे बढ़ रहा है। जो कि पर्यावरण के लिए बहुत खतरनाक है। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2018 का पालन करके जिसमें विशेषकर यह प्रावधान है कि इस प्रकार के कचरे को यहां वहां न फेके बल्कि उसे निर्धारित स्थान में ही फेंके तथा आवश्यक्तानुसार ही कम से कम प्लास्टिक कचरा उत्पन्न करे। श्री जिन्दल ने इस संबंध में सभी से आग्रह किया कि  https://pib.gov.in/newsite/printRelease.aspx?relid=13859 पर उपलब्ध सामग्री को पढकर तथा उसका पालन कर हम सब सालिड वेस्ट का बेहतर प्रबंध कर सकते है। उन्होंने इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण, पाक्सो, बाल अपराध, बाल विवाह, बाल श्रम, माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय बालको का शिक्षा का अधिकार, किशोर न्याय अधिनियम, नालसा गरीबी उन्मूलन योजनाये, आत्मरक्षा का अधिकार, यौन उत्पीडन से बचने आदि के बारे में भी बताया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!