बिलासपुर में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा : सरकंडा थाना क्षेत्र से अवैध नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए आरोपी, खेल परिसर बना नशे का अड्डा,120 टेबलेट और 200 इंजेक्शन के साथ दो आरोपी युवक गिरफ्तार, न्यायालय में किया गया पेश.

बिलासपुर में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा : सरकंडा थाना क्षेत्र से अवैध नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए आरोपी, खेल परिसर बना नशे का अड्डा,120 टेबलेट और 200 इंजेक्शन के साथ दो आरोपी युवक गिरफ्तार, न्यायालय में किया गया पेश.

March 29, 2025 Off By Samdarshi News

बिलासपुर. 29 मार्च 2025 : मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना क्षेत्र में अवैध नशीला इंजेक्शन/टेबलेट बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी, जिस संबंध में मुखबीर लगातार पतासाजी किया जा रहा था। दिनांक 28 मार्च 2025 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि खेल परिसर के पीछे वाली मैदान में दो व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीला टेबलेट एवं इंजेक्शन बिक्री करने ग्राहक के इंतजार कर रहे हैं। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के हमराह में तत्काल टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबीर के बताये स्थान खेल परिसर के पीछे मैदान में रेड कार्यवाही की गई, जहां संदेही नरेश उर्फ सूरज साहू एवं सरोज उर्फ सूरज सोनी को पकड़कर पूछताछ कर विधिवत् तलाशी लिया गया। जिनके तलाशी पर नरेश उर्फ सूरज साहू के कब्जे से NRs Nitrazepam Tablets Nitrosus 10 स्ट्रिप कुल 120 नग कमत 820/- रूपये प्रतिबंधित टेबलेट एवं संदेही सरोज उर्फ सूरज सोनी के कब्जे से Avil इंजेक्शन 8 पैकेट कुल 200 शीशी कमत 4614/- रूपये एवं नगदी रकम 320/- रूपये जुमला 5754/- रूपये बरामद हुआ। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखकर दिये, जिससे आरोपी नरेश उर्फ सूरज साहू एवं सरोज उर्फ सूरज सोनी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी नरेश उर्फ सूरज साहू एवं सरोज उर्फ सूरज सोनी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।  

Advertisements