वाहनों की बैटरी चोरी करने वाले आदतन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी से आठ बैटरियाँ की गई जप्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

Advertisements
Advertisements

पुलिस चौकी – सीएसईबी जिला-कोरबा छत्तीसगढ़ द्वारा इस्तगासा क्रमांक- 4/23 धारा 41(1-4)/ 379 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही

नाम आरोपी- विनोद कुमार उर्फ अशोक सिन्हा पिता मुनीराम सिन्हा उम्र 45 वर्ष शिव मंदिर के सामने थाना सिविल लाइन रामपुर

जप्त संपत्ति – अलग-अलग कंपनी का कुल 8 नग ट्रेलर की बैटरी कीमत 96000/-रूपये.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : आज दिनांक 22/6/ 2023 को पेट्रोलिंग के दौरान टीपी नगर में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि विनोद कुमार सिन्हा निवासी काशीनगर रामपुर ने वाहनों के बैटरी को चोरी कर इंदिरा स्टेडियम के पास झाड़ी में छुपा कर रखा है तथा चोरी के बैटरी को बेचने हेतु ग्राहक खोज रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री यू उदय किरण के निर्देशन में तथा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में इंदिरा स्टेडियम के पास दबिश देकर विनोद कुमार सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जानकारी लिया गया।

जिसके कब्जे से कुल 8 नग बैटरी कीमत 96000/-रूपये का बरामद हुआ, पूछताछ पर आरोपी ने सभी बैटरिओं को अलग-अलग खड़ी ट्रेलर वाहनों से टीपी नगर से चोरी कर इंदिरा स्टेडियम के पास झाड़ी में छुपाकर रखना बताया। आरोपी को धारा 41(1-4) / 379 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी आदतन बैटरी चोरी करने का आदी है तथा चौकी मानिकपुर का निगरानी बदमाश भी है, जिसके विरुद्ध चौकी में दर्जनों मामले पंजीबद्ध है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!