
सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर की तस्वीर बदलने की पहल, 2.98 करोड़ से बनेगी चोंगरीबाहर-कोरंगा पक्की सड़क, मिलेगा सुगम आवागमन
March 29, 2025जशपुर, 29 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश में जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के चोंगरीबाहर गड़ला चौक से कोरंगा पुल तक ढाई किलोमीटर मार्ग का सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने 2 करोड़ 98 लाख 75 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्माण कार्य बरसात के दिनों में यातायात में हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।चोंगरीबाहर से कोरंगा पुल तक की सड़क की स्थिति खराब हो जाने के कारण बरसात के मौसम में स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब इस सड़क के डामरीकरण से न केवल स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि दो अन्य राज्य ओडिशा और झारखंड के आवागमन में भी सुगमता होगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जशपुर जिले विकास के लिए कई सड़क निर्माण की मिल चुकी है सौगात
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले के विकास के लिए कई सड़क निर्माण की स्वीकृतियां मिल चुकी हैं। इन परियोजनाओं के माध्यम से जिले की सड़कें बेहतर होंगी, जिससे स्थानीय लोगों को यात्रा में आसानी होगी और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।राज्य सरकार ने जशपुर जिले में सड़क निर्माण के लिए कई प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनमें विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से जिले के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक संपर्क बेहतर होगा, साथ ही अन्य राज्यों के साथ आवागमन भी सुगम होगा।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के इस कदम से जशपुर जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी और इससे स्थानीय लोगों का जीवनस्तर भी ऊंचा होगा।