
मोटर साइकिल लूटकांड का खुलासा : सरगुजा में लूट का दुस्साहस, सड़क पर गुंडागर्दी, डंडे से धमका कर लूटी बाइक, सरगुजा पुलिस की तेजी से आरोपी बाल अपचारी गिरफ्तार, किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष किया गया प्रस्तुत.
March 31, 2025थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई सख्त कार्यवाही, पूर्व में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल.
पुलिस टीम द्वारा पूर्व में आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोटर सायकल कुल कीमत मशरूका 50 हजार रुपये किया गया था बरामद.
आपराधिक गतिवविधियों में सम्मिलित आरोपियों के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही.
अम्बिकापुर. 31 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी श्याम पटेल साकिन मोहनपुर थाना दरिमा द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2025 को थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 12 फरवरी 2025 को प्रार्थी अपने भाई दिलिप पटेल के साथ अपने मोटर सायकल हीरो पैसन प्रो क्रमांक सीजी/12/एसी/9730 से बिमड़ा बाजार करने गया था। बाजार करने के बाद वापस आते समय कालीपुर कालीघाट के पास एक व्यक्ति अपने साथी के साथ प्रार्थी के मोटर सायकल को रोककर गाली-गलौज करते हुए रुपये पैसे की मांग कर रहा था और हाथ में रखे डंडे से मारने का प्रयास कर रहा था।
तभी मौक़े पर ग्राम माजा का एक व्यक्ति आकर बीच-बचाव करने का प्रयास किया एवं उक्त युवक की पहचान जयपाली गिरी एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक का होना बताया। बीच बचाव के बाद भी युवक नहीं माने, जिस पर बीच-बचाव कर रहा व्यक्ति मौक़े से चला गया, जिसके बाद जयपाली गिरी एवं उसका साथी विधि से संघर्षरत बालक प्रार्थी को डंडा दिखा कर डर बना कर मोटर सायकल लूट की घटना कारित कर फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बतौली में अपराध क्रमांक 23/25 धारा 296, 126, 351, 309, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल आरोपी जयपाली गिरी को पकड़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था एवं मामले में शामिल विधि से संघर्षरत बालक का पता तलाश किया जा रहा था।
पता तलाश के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ कर पूछताछ करने पर घटना दिनांक 12 फरवरी 2025 को प्रार्थी से दोपहिया मोटर सायकल सीजी/12/एसी/9730 को प्रार्थी से लूटकर फरार हो जाना स्वीकार किया गया, पूर्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी जयपाली गिरी के निशानदेही पर लुटा गया मोटर सायकल कुल कीमत मशरुका लगभग 50 हजार रुपये बरामद किया गया था। प्रकरण में शामिल विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली उपनिरीक्षक सी.पी.तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक संजय गुप्ता, आरक्षक राजेश खलखो, आरक्षक भगलू राम, आरक्षक आनंद केरकेट्टा एवं अन्य स्टॉफ सक्रिय रहे।