
तेज गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में बदला स्कूलों का समय, 2 अप्रैल से लागू होगा नया शेड्यूल
March 31, 2025 Off By Samdarshi Newsरायपुर/बिलासपुर, 31 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ राज्य में भीषण गर्मी के चलते शासकीय और अशासकीय स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 2 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक स्कूलों के समय में संशोधन किया गया है।
संशोधित स्कूल संचालन समय:
- सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और हाई-हायर सेकेंडरी स्कूलों का संचालन सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक होगा।
- जहां दो पालियों में कक्षाएं संचालित होती हैं, वहां प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं का समय सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा हाई-हायर सेकेंडरी शालाओं का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।
- कार्यालयों के कार्य समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गर्मी को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय
राज्य में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों को भीषण तापमान से बचाया जा सके। अप्रैल माह में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने की संभावना है। ऐसे में दोपहर की कक्षाओं से बचने के लिए स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है।
स्कूलों को निर्देश का पालन करने के आदेश
लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और शिक्षा संभागीय संयुक्त संचालकों को निर्देश दिया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। सभी स्कूलों को इस नए समय-सारणी के अनुसार संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस आदेश की प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय, स्कूल शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है। इस बदलाव से प्रदेशभर के लाखों छात्र लाभान्वित होंगे और वे अत्यधिक गर्मी से सुरक्षित रह सकेंगे।
