
अंबिकापुर में राजस्व घोटाला : फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने की साजिश, कूटरचना कर भूमि आदेश पारित कराने वाला मास्टर माइंड मो. दस्तगीर अंसारी यूपी से गिरफ्तार.
March 31, 2025थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पूर्व में प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया था न्यायिक रिमांड में.
प्रकरण से संबंधित मूल दस्तावेज पुलिस टीम द्वारा किया गया हैं जप्त.
आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही.
अंबिकापुर. 31 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 06 सितंबर 2024 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि आवेदक पक्षकार अशोक अग्रवाल विरुद्ध सुखमणिया एवं अन्य में पारित आदेश दस्तावेज संदेहास्पद होने एवं अन्य दूसरे मामले में पक्षकार मो.फारुख आ. अब्दुल रसीद निवासी अम्बिकापुर पति भगतु राम आवेदित भूमि ग्राम मानिकप्रकाशपुर तहसील अम्बिकापुर खसरा क्रमांक 188/3 रकबा 0-052 हेक्टर आदेश दिनांक 01 सितंबर 2020 में मान. राजस्व मण्डल छ.ग. बिलासपुर के आदेश दस्तावेज संदेहास्पद प्रतीत होने से पारित आदेश दस्तावेज की जांच की गई, जांच पर पाया गया कि आवेदक द्वारा राजस्व मण्डल बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पारित आदेश में कूटरचना कर अपने हक़ में आदेश पारित कराया गया हैं। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 595/24 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी.एन.एस. एवं दूसरे मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 660/24 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
दोनों प्रकरणों में पुलिस टीम द्वारा प्रकरण से संबंधित मूल दस्तावेज जप्त करते हुए पूर्व में मामले में शामिल आरोपी मो. फारूक आत्मज स्व. रशीद साकिन खरसिया नाका अम्बिकापुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था एवं मामले में शामिल अन्य फरार आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी मो. फारुख द्वारा मो. दस्तगीर अंसारी के साथ मिलकर अपराध घटित करना बताया गया था। पुलिस टीम द्वारा मामले के मुख्य आरोपी मो. दस्तगीर अंसारी का पता तलाश किया जा रहा था, पता तलाश के दौरान पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपी बिंढमगंज उत्तरप्रदेश में लुक छिपकर अपने परिजन के यहां रह रहा हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम मो. दस्तगीर अंसारी आत्मज स्व. मो. सादिक उम्र 52 वर्ष साकिन रामानुजगंज वार्ड न. 03 जेल रोड़ बलरामपुर थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर रामानुजगंज का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण के मुख्य आरोपी मो. दस्तगीर अंसारी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक दिलिप दुबे, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक मंटू गुप्ता, आरक्षक शिव राजवाड़े, आरक्षक रमेश राजवाड़े सक्रिय रहे हैं।