चक्रधरनगर में लोहे की तलवार लहराकर भय फैलाने वाले युवक संजू चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही.

चक्रधरनगर में लोहे की तलवार लहराकर भय फैलाने वाले युवक संजू चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही.

April 1, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़. 01 अप्रैल 2025 : चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा धारदार हथियार लहरा कर लोगों को धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

घटना 31 मार्च की रात की है, जब थाना प्रभारी प्रशांत राव को सूचना मिली थी कि जिला पंचायत कार्यालय के पास एक युवक हाथ में लोहे की तलवार लेकर राहगीरों को डराने-धमकाने में लगा है। सूचना मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संजू चक्रवर्ती (21 वर्ष), निवासी छोटे अतरमुडा, थाना चक्रधरनगर, जिला रायगढ़ बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से नुकीली और धारदार तलवार बरामद की।

Advertisements