डॉ. रमन सिंह की पहल पर राजनांदगांव की सिंचाई व्यवस्था को मिली मजबूती : राजनांदगांव के किसानों को बड़ी राहत, शिवनाथ नहर परियोजना के लिए ₹114.63 करोड़ मंजूर, 10,352 एकड़ भूमि को मिलेगा लाभ.

डॉ. रमन सिंह की पहल पर राजनांदगांव की सिंचाई व्यवस्था को मिली मजबूती : राजनांदगांव के किसानों को बड़ी राहत, शिवनाथ नहर परियोजना के लिए ₹114.63 करोड़ मंजूर, 10,352 एकड़ भूमि को मिलेगा लाभ.

April 2, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर. 01 अप्रैल 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह जी के अथक प्रयासों से राजनांदगांव जिले की शिवनाथ व्यपवर्तन मुख्य नहर शाखा नहर लाइनिंग कार्य हेतु राज्य शासन द्वारा ₹114.63 करोड़ की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। वित्त विभाग ने इस योजना को अपनी सहमति दी है, जिससे क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी और इससे हजारों किसानों को लाभ मिलेगा।

योजना की रूपांकित सिंचाई 16,970 एकड़ (6,870 हेक्टेयर) के विरुद्ध जो 12,160 एकड़ तक सीमित हो गई थी, उसे पुनः बहाल किया जाएगा। इससे कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और किसानों को निर्बाध सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस परियोजना में मुख्य नहर की लंबाई 49.80 किमी एवं 19 माइनर नहरों की कुल लंबाई 29.05 किमी है, जिसमें लाइनिंग कार्य प्रस्तावित है।

इस योजना से 34 ग्रामों को सीधा लाभ मिलेगा, जिनमें से 20 ग्राम राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं- जिसमें संभलपुर, हल्दी, सिंघोला, भोतिपार खुर्द, भोतिपार कला, मलपुरी, धामनसरा, मोड़ीया, सुरगी, कोटराभाठा, आरला, मोखला, भरेगांव, झोला, ढोड़िया, भरदा, मोहड, जंगलेश्वर, कुसमी के ग्रामवासी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के इन 20 गांवों में 10,352 एकड़ भूमि की सिंचाई सुविधा प्रस्तावित है, जिसमें वर्तमान में 7,870 एकड़ भूमि की सिंचाई में कमी बनी हुई थी। इस योजना के क्रियान्वयन से यह कमी पूरी की जाएगी, जिससे किसानों को राहत मिलेगी और उनकी कृषि उपज में वृद्धि होगी।

Advertisements