
कुनकुरी डेम सफाई घोटाला! 97 लाख की योजना पर सवाल, फाइलें गायब – कौन है जिम्मेदार? नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने भ्रष्टाचार का किया खुलासा, पारदर्शिता की कमी पर उठाए गंभीर सवाल, सीएम विष्णुदेव साय से की हस्तक्षेप की मांग….पढ़ें पूरी खबर….देखें विडिओ…!!
April 2, 2025 Off By Samdarshi Newsबिना जलशोधन संयंत्र लगाए सफाई का दिखावा, अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही घोटालेबाजी!
कुनकुरी, 2 अप्रैल 2025 : नगर पंचायत कुनकुरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनयशील ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कुनकुरी डेम की सफाई में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह कार्य जनता के पैसे की बर्बादी है और इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कुनकुरी विधायक विष्णुदेव साय से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।
डेम सफाई में अनियमितताओं का आरोप
विनयशील ने बताया कि इस कार्य के लिए डीएमएफ (जिला खनिज निधि) से 97 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी। लेकिन, इस सफाई कार्य में पारदर्शिता का अभाव है और नगर पंचायत के सीएमओ ने दबाव में आकर इस कार्य को रोकने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिना जल शोधन संयंत्र (एसटीपी) लगाए डेम की सफाई करना व्यर्थ है, क्योंकि उसमें दोनों ओर से सीवरेज का गंदा पानी लगातार प्रवाहित हो रहा है।
फाइल गायब, पारदर्शिता पर सवाल
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जब उन्होंने इस कार्य से संबंधित फाइलों की मांग की तो उन्हें जानकारी दी गई कि फाइलें जशपुर भेज दी गई हैं। लेकिन जशपुर में भी इन फाइलों की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर यह फाइलें कहाँ गईं और कौन लोग इस घोटाले में शामिल हैं?
हिंदू आस्था पर चोट का आरोप
उन्होंने यह भी कहा कि कुनकुरी डेम छठ पूजा के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, लेकिन गंदे पानी की निकासी से हिंदू आस्था को ठेस पहुँच रही है। उन्होंने मांग की कि पहले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाए और उसके बाद डेम की सफाई की जाए।
मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग
विनयशील ने कहा कि वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की माँग करेंगे। उन्होंने आरटीआई दाखिल कर इस घोटाले से संबंधित सभी जानकारियाँ सार्वजनिक करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जब नगर पंचायत के अधिकारी ही पारदर्शिता से काम नहीं कर रहे हैं, तो जनता को अपने पैसे के उपयोग की सही जानकारी कैसे मिलेगी?
डीएमएफ फंड का दुरुपयोग?
उन्होंने दावा किया कि आचार संहिता के दौरान 44 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया, जो संदेहास्पद है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिर किस एजेंसी को यह टेंडर दिया गया और इसकी प्रक्रिया कितनी पारदर्शी थी।
पिछली नगर सरकार भी भ्रष्टाचार के आरोपो में फंसी
नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील द्वारा कुनकुरी के डेम सफाई के कार्य पर उठाये जा रहे सवालों से नगर की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार सवालो के घेरे में आ गई है। जिस कार्यकाल में डेम सफाई के कार्य की स्वीकृति और भुगतान होना बताया जा रहा है वह शासन द्वारा प्रशासक बैठाये जाने की दिनांक 6 जनवरी 2025 से पूर्व का है। उस समय की परिषद् एवं पदाधिकारियों ने इस कार्य के लिये विधिवत प्रस्ताव पारित किया गया था ऐसी जानकारी सीएमओं नगर पंचायत कुनकुरी द्वारा दी गई है।
सीएमओ ने आरोपों को सिरे से नकारा, बताया बेबुनियाद
इस पूरे प्रकरण के बारे में नगर पंचायत सीएमओं प्रवीण उपाध्याय से जानकारी लेने पर उन्होने बताया कि मेरे उपर किसी प्रकार का दबाव नही है, सभी प्रकार के दस्तावेज एवं फाईल उचित समय पर विधि अनुसार परिषद् की बैठक में प्रस्तुत किये जा सकते है। सभी फाईलें कार्यालय में उपलब्ध है, जिनका प्रस्तुतिकरण नियमानुसार परिषद् की बैठक में आवश्यकता अनुसार किया जा सकता है। अध्यक्ष द्वारा लगाये जा रहे सारे आरोप को उन्होने बेबुनियाद बताया।
1 Comment
Comments are closed.
[…] कुनकुरी डेम सफाई घोटाला! 97 लाख की योजना… Advertisements Categoryजशपुर होम Tags#97LakhScam #97लाखघोटाला #Chhattisgarh #CMO #Corruption #InvestigationDemand #MunicipalityScam #NagarPanchayatKunkuri #PoliticalStorm #ScamExposure #Transparency #VinaySheel #कुनकुरी #छठघाट #छत्तीसगढ़ #नगरपंचायतकुनकुरी #नगरपालिका #भ्रष्टाचार #भ्रष्टाचारजांच #राजनीतिकभूचाल #शासनप्रशासन #सफाईघोटाला #सीएमओ ‘जल जागृति जशपुर’ अभियान की धूम! विधायक रायमुनी भगत ने जल संरक्षण की अलख जगाई, गांव-गांव में पहुंचा जागरूकता का संदेश, बारिश के जल संग्रह और भूमि संरक्षण के लिए मिल रही खास ट्रेनिंग RO No. 13165/1 RO No. 13165/1 […]