जशपुर पुलिस की दोहरी सफलता : हिरासत से भागा शातिर ठग और हत्या का फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में, जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई

जशपुर पुलिस की दोहरी सफलता : हिरासत से भागा शातिर ठग और हत्या का फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में, जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई

April 13, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर, 13 अप्रैल 2025/ जशपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि फरार अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के हाथ लंबे होते हैं। जिले में दो अलग-अलग पुराने मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की गई है। इनमें एक आरोपी पुलिस हिरासत से भाग चुका ठग है, जबकि दूसरा आरोपी हत्या जैसे गंभीर अपराध में लंबे समय से फरार था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई, जो अपराधियों के विरुद्ध जशपुर पुलिस की सतत मुस्तैदी और कड़ी निगरानी को दर्शाता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा जिले के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिले के विभिन्न पुराने आपराधिक प्रकरणों में फरार आरोपियों, निगरानी गुंडे बदमाशों व स्थाई वारंटियों की पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रयास करें, एवं पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर प्राथमिकता के आधार पर, मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में जशपुर पुलिस को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता भी मिल रही है।

इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस के द्वारा थाना पत्थलगांव में दर्ज ठगी के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है साथ ही चौकी उपर कछार में दर्ज हत्या के प्रकरण में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपी प्रबंधक दिनेश चंद्र रति के विरुद्ध ठगी के लिए भा.द. वि. की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।

आरोपी दिनेश चंद्र रति को दिनांक 03.11.2024 को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था, जो कि वाहन में बैठाते समय पुलिस को चकमा देकर भाग गया था, जिस पर आरोपी दिनेश चंद्र रति के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 224/2024,धारा 262 बी एन एस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।

इसी दौरान दिनांक 12.04.25 को पुलिस को मुखबीर व टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी दिनेश चंद्र रति के पत्थलगांव में होना पाए जाने पर, पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्रिकेट ग्राउंड के पास से आरोपी को, घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया,।

आरोपी दिनेश चंद्र रति उम्र 40 वर्ष के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

आरोपी हेमराज साहू के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।