जिले में बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लापरवाहीपूर्वक आम रोड में ट्रेलर/ट्रेक्टर वाहनों को खड़े किये दो वाहनों को जप्त कर वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही.
January 11, 2024दोनों वाहन चालाकों के विरुद्ध धारा 283 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन चालकों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गई है, जिन्हें माननीय न्यायालय में किया जावेगा पेश.
वाहन चालक – (1) महेंद्र पाण्डेय उम्र 38 साल निवासी बस स्टेंड के पास सीधी जिला सीधी (म.प्र.), (2) गिरधारी दीब्य उम्र 25 साल निवासी कारीभावर थाना जैजैपुर जिला शक्ति.
समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09 जनवरी 24 को थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम चारपारा एवं सोनईडीह आम रोड में वाहन चालकों के द्वारा वाहन को लापरवाहीपूर्वक खड़े किये जाने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। जिसके कारण वाहन को जप्त किया गया और दोनों आरोपी वाहन चालकों के विरूद्ध थाना बम्हनीडीह में धारा 283 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनीडीह का सराहनीय योगदान रहा है।