क्षितिज अपार संभावनाए : बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
February 4, 202210वीं के छात्र को 2 हजार और 12वीं के छात्रों को मिलेंगे 5 हजार रूपए
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
बिलासपुर, क्षितिज अपार संभावनाएं योजना के अंतर्गत जिले के 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। प्रोत्साहन स्वरूप दिये जाने वाले राशि के लिए छात्रों का चयन कर लिया गया है। कक्षा 10वीं के छात्र दीपक कुमार केंवट तथा छात्रा अंकिता सन्नाड्य को 96.5 प्रतिशत अंक हासिल करने पर प्रोत्साहन स्वरूप 2 हजार रूपए राशि प्रदान की जायेगी। इसी प्रकार बिलासपुर के जूनापारा उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्र दिलेश्वर यादव को 12वीं में सर्वाधिक 91.2 प्रतिशत अंक हासिल करने पर 5 हजार की राशि प्रदान की जायेगी।
बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को इस संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर वें 15 फरवरी तक संयुक्त संचालक समाज कल्याण कार्यालय, पुराना कंपोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समय के पश्चात् किये गये दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।