विधानसभा थाना प्रकरण को लेकर भाजपा ने दिया राज्यपाल को ज्ञापन, प्रदेश सरकार की मनमानी पर रोक लगाते हुए प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने की मांग की

February 6, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर. भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर संगठित माफिया गिरोह की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के विरूद्ध ज्ञापन महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके को सौंपा गया। प्रदेश सरकार की मनमानी पर रोक लगाते हुए प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने की प्रमुख रूप से मांग की गई है।

प्रेषित ज्ञापन में प्रदेश सरकार को ली गई शपथ के अनुरूप विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के अनुसार शासन करने, आरक्षी बलो का राजनैतिक उपयोग पूरी तरह बंद करने, पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने वालों को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर उनपर मुकदमा दर्ज करने, राजधानी के विधानसभा थाने में अनिश्चित काल तक के लिये आंदोलनरत भाजपाजनों समेत प्रदेश भर से उठ रही मांग को सुनकर तत्काल निराकरण करने तथा भाजपा कार्यकर्ताओं समेत सभी लोक संगठनों के कार्यकर्ताओं पर कायम सभी झूठे मुकदमें तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की गई है।

पढ़े पूरा ज्ञापन…..