जशपुर जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान चलाकर लोगों का किया जा रहा टीकाकरण

February 7, 2022 Off By Samdarshi News

अब तक 18 प्लस के 6,23,621 एवं 15 से 17 वर्ष के 38,595 लोगों का किया जा चुका है टीकाकरण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु 03 जनवरी 2022 से महाअभियान चलाकर तथा छूटे हुए सभी हितग्राहियों का शतप्रतिशत टीकाकृत करने के लिए गहन कोविड टीकाकरण महाभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस अभियान में जिले के सभी विकासखंडों में 18 प्लस और 15 से 17 वर्ष के विद्यार्थियों एवं प्रीकाशॅन डोज से वंचित सभी हितग्राहियों का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित की जा रही है।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 प्लस में लक्ष्य अनुरूप 6,23,621 को प्रथम डोज 4,59,001 को द्वितीय डोज, 8,436 को बूस्टर डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। इसी तरह 15 से 17 वर्ष मेें लक्ष्य 52039 में 38595 को कोविड टीकाकरण किया गया है। शेष सभी लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।