पीएमएफएमई के अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु 20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना पीएमएफएमई के तहत ऋण प्राप्त करने हेतु 20 फरवरी 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

जिला व्यापार एंव उद्योग केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में ओडीओपी के तहत् चावल पर आधारित उद्योग, मुरमुरे एवं फूड प्रोसेसिंग आधारित, चाय प्रसंस्करण, चना, मिक्चर नमकीन, पोहा, नूडल्स, मशाला, अचार, पापड़, बड़ी आदि उद्योग स्थापित की जा सकती है।   योजना के तहत कुल लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख का अनुदान दिया जावेगा। जिसमें व्यक्तिगत, स्व. सहायता समूह, एफ.पी.ओ. योजनान्तर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जशपुर में आवेदन कर सकते है। छत्तीसगढ़ शासन के औद्योगिक नीति 2019-24 के अन्तर्गत भी आवेदन किया जा सकता है। जिसमें पात्र उद्योगों को स्थायी पूंजी पर 45 प्रतिशत एवं बैंक से प्राप्त सावधि ऋण पर 45 प्रतिशत अनुदान की पात्रता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!