आबकारी विभाग राजनांदगाँव की कार्यवाही, 40 पेटी में 1920 नग व्हिस्की बाटल जप्त, आरोपी फरार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव, सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर  के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा  व सहायक आयुक्त आबकारी ज़िला राजनांदगाँव नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  गस्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर समयाभाव तथा माल की अफरा तफरी की आशंका में बिना सर्च वारंट प्राप्त लिए मय आबकारी स्टॉफ लेकर बोरतालाब रवाना हुआ। मौके पर नाकाबंदी कर वाहन क्र CG 08 AH 8795 का पीछा किया वाहन की गति तेज होने के कारण अनियंत्रित हो कर बोरतालाब चिचोला मार्ग पर तारफेसिंग को पार कर खेत में घुस गई एंव मौके से आरोपी वाहन चालक फरार हो गया तत्पश्चात पंचान समक्ष वाहन की तलाशी लिये जाने पर 40 गत्ते के कार्टून (प्रत्येक में 48 नग)  कुल 1920 नग बरामद कर मौके पर जांच किये जाने पर मध्यप्रदेश निर्मित विदेशी मदिरा गोवा होना पाया

बाद जांच मदिरा को जप्त कर सीलबंद कर कब्जा आबकारी लेकर अग्यात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)34(2)36 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया

कार्यवाही दौरान सी. पी. सिंह सहायक जिला आबकारी अधिकारी डोंगरगढ़ संतोष अहिरवार आबकारी आरक्षक एंव आबकारी जांच चौकी /थाना के सुरक्षा कर्मी हमराह हैं

संतोष अहिरवार एंव आबकारी जांच चौकी के सुरक्षा कर्मियों का उल्लेखनीय योगदान सराहनीय रहा है।

1. कायम प्रकरण – 1

2.जप्त मदिरा – 345.6 बल्क लीटर मध्य प्रदेश निर्मित गोवा विदेशी मदिरा व्हिस्की 40 पेटी

3.गिरफ्तार आरोपी – 00

4. गैर जमानती प्रकरण -01 धारा    34(2),36,59(क)

5. जप्त वाहन – 1 महिन्द्रा टी यू व्ही क्र CG 08 AH 8795

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!