खेत में पेड़ की लकड़ी काटने पर हुआ विवाद, दम्पती ने पेड़ की लकड़ी काटने वाले वृद्ध को लकड़ी से मारकर कर दी हत्या…..मामला जानने पढ़े पूरी खबर…

Advertisements
Advertisements

चौकी लोदाम पुलिस ने वृद्ध की हत्या करने वाले आरोपी दंपति को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

चौकी लोदाम में आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 44/2022 धारा 302, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध। 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.02.2022 को प्रार्थी कुंजबिहारी राम उम्र 25 वर्ष निवासी कातिंग ने पुलिस चौकी लोदाम में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.02.2022 को गांव के एक खेत में गिरा हुआ आम पेड़ को आरोपी झीलू राम मुण्डा टुकड़ों में काटा था, उक्त काटे हुये लकड़ी को प्रार्थी एवं उसका पिता सुखनाथ राम उम्र 60 वर्ष अपने उपयोग के लिये फाड़ कर ले जा रहे थे, उसी दौरान आरोपी झीलू राम एवं उसकी पत्नी घुरनी बाई द्वारा हमारे काटे हुये लकड़ी को क्यों फाड़ कर ले जा रहे हो कहते हुये एक मत होकर सुखनाथ राम के ऑंख में रेत फेंक कर लकड़ी का टुकड़ा से पेट, छाती एवं चेहरा में मारकर चोंट पहुंचाये। घटना में चोटिल सुखनाथ राम को ईलाज हेतु जिला अस्पताल जशपुर ले गये जिसकी ईलाज के दौरान दिनांक 09.02.2022 को मृत्यू हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी लोदाम में धारा 302, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान चौकी लोदाम पुलिस स्टॉफ द्वारा पता-साजी कर प्रकरण के आरोपीगणों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को मिलकर घटित करना स्वीकार किया। आरोपीगण 1-झीलू राम उम्र 47 वर्ष एवं उसकी पत्नी 2-घुरनी बाई उम्र 37 वर्ष निवासी कातिंग चौकी लोदाम को दिनांक 10.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में उ.नि. डी.आर. भगत, स.उ.नि. नशरूद्दीन अंसारी, प्र.आर. 352 मनोज भगत, आर. 399 इग्नासियुस एक्का, आर. 77 संतोष राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!