कांग्रेस सरकार का हाथ, घूसखोरी के साथ : पीएम आवास के लिए गरीबों से रिश्वत के मामले में मौन क्यों ? – धरमलाल कौशिक
February 11, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
रायपुर, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में घूसखोरी की खबरों पर राज्य सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आना यह प्रमाणित कर रहा है कि कांग्रेस सरकार का हाथ घूसखोरी के साथ है। तीन साल से कांग्रेस सरकार के संरक्षण में कांग्रेस के लोग और कांग्रेस जनित माफिया छत्तीसगढ़ को लूट का टापू बनाने में जुटे हुए हैं। राज्य का विकास रुक गया है। विनाशलीला चल रही है और गरीबों तक से मकान के नाम पर रिश्वत लेने का काम कांग्रेस के जनप्रतिनिधि कर रहे हैं लेकिन सरकार गूंगी बहरी हो गई है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जगदलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने का झांसा देकर गरीबों से रिश्वत के मामले में कांग्रेस की एक जनप्रतिनिधि का विवाद सामने आने पर भाजपा ने गरीबों की आवाज उठाई तो सरकार ने दमनकारी नीतियों का प्रदर्शन किया। राज्यपाल महोदया तक शिकायत पहुंच गई। उन्होंने जगदलपुर कलेक्टर से जवाब तलब किया किंतु इतने सब के बाद भी सरकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। स्पष्ट है कि सरकार के संरक्षण में यह घूसखोरी चल रही है। भूपेश बघेल सरकार ने राज्य के गरीबों के आवास में अंशदान नहीं किया और अब गरीबों से रिश्वतखोरी पर भी मौनी बाबा बन गए हैं।