अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अजीत कुमार राजभानु ने ग्राम साहीडांड व बरडांड में लगाया विधिक साक्षरता शिविर, ग्रामीणों को दी कानुन की जानकारी, लोक अदालत की व्यवस्था को भी समझाया
February 13, 2022सागर जोशी – समदर्शी न्यूज, कुनकुरी
विकासखण्ड कुनकुरी के अन्तर्गत नारायणपुर थाना के ग्राम साहीडाँड़ में साप्ताहिक बाजार के दिन एवं ग्राम बरडाँड़ में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश कुनकुरी अजीत कुमार राजभानु द्वारा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस साक्षरता शिविर में उपस्थित नागरिको को विधि के महत्व, विधिक जागरूकता की आवश्यकता बताते हुए पॉक्सो एक्ट, मोटरयान अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह निषेध, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, मानव तस्करी, माता पिता के अनुमति के बगैर नाबालिगों को कहीं ले जाना दंडनीय अपराध है के बारे में जानकारी देने के साथ घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए महिला सुरक्षा बहु बेटियों पर होने वाले अत्याचार पर बने कानून से सम्बंधित विधिक बिन्दुओ की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता योजना एवं लोक अदालत की व्यवस्था का लाभ लेने हेतु भी लोगो को प्रेरित किया गया।