गश्त कर रहे वनरक्षक को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में, घटना का सहआरोपी फरार, लगातार पता-तलाश जारी
April 29, 2022थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 125/22 धारा 294, 506, 186, 332, 353, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी वनरक्षक अंकित भगत वन परिक्षेत्र जशपुर दिनांक 28 अप्रैल 2022 को अपने बीट बढ़ईखाना में गश्त कर रहा था, दोपहर करीब 2.00 बजे गश्त दौरान अपने बीट स्थित एक पेड़ के नीचे बैठा था, उसी दौरान आरोपी विक्की गोश्वामी अपने एक साथी के साथ प्रार्थी के पास आया और तुम यहां क्या कर रहे हो, कहकर अमर्यादित व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 294, 506, 186, 332, 353, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी का पता-तलाश कर आरोपी विक्की गोश्वामी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर उक्त अपराध को घटित करना बताया। आरोपी विक्की गोश्वामी उम्र 20 साल निवासी रानीबगीचा जशपुर को दिनांक 28 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक 274 त्रिनाथ यादव, आरक्षक 581 धिरेन्द्र मधुकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।