जशपुर जिले में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता 15 मार्च तक आयोजित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक वोट का महत्व को रचनात्मकता के माध्यम से प्रदर्शित करने के लिए देश के सभी लोगों को मतदाता जागरूकता पर आधारित मेरा वोट मेरा भविष्य एक मत की शक्ति शीर्षक पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता का आयोजन विगत 25 जनवरी 2022 से 15 मार्च 2022 तक किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रतियोगिता 5 श्रेणियों में आयोजित होगी। जिसके अंतर्गत प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, पोस्टर प्रश्नोत्तरी व वीडियो निर्माण जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के 03 स्तर होंगे, जिसके पूरा होने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता दूसरों को प्रेरित करने वाले अच्छे स्लोगन लिखने वालो के लिए है। पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता कला व डिजाईन के प्रति उत्साही लोगों के लिए हैं, जो प्रतियोगिता के थीम पर विचारोत्तेजक पोस्टर बनाएंगे। प्रतिभागी विषय पर अधारित एक डिजीटल पोस्टर स्केच या हाथ से पेंट किए गए पोस्टर जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गाना प्रतियोगिता, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता व वीडियो बनाने की प्रतियोगिता 03 श्रेणियों संस्थागत, व्यवसायिक एवं शौकिया आधार पर आयोजित होगी। विजेताओं को श्रेणीवार नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम एवं षर्ते वेबसाईट https//ecisveep.nic.in/contest के माध्यम से अवलोकन कर सकते है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!