छतीसगढ़ को मिल रहा है केंद्र से भरपूर खाद फिर भी किसान को क्यों नही मिल रहा : संदीप शर्मा

छतीसगढ़ को मिल रहा है केंद्र से भरपूर खाद फिर भी किसान को क्यों नही मिल रहा : संदीप शर्मा

February 19, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

खाद को लेकर राज्य की भूपेश सरकार की चिल्लाहट केवल अपनी नाकामी छुपाने के लिए है। भूपेश सरकार के अनुसार केन्द्र सरकार ने रबी फसल के लिए 4.11 लाख टन की सैद्धांतिक सहमति दी है जिसमे 3.2 लाख टन की आपूर्ति भी हो गयी है। सरकार को बताना चाहिए कि अभी राज्य में कितने एकड़ में रबी की फसल है और कौन कौन सी फसल कितने एकड़ में है। भूपेश सरकार को यह भी बताना चाहिए कि खाद की आपूर्ति निजी क्षेत्र और सहकारी क्षेत्र में किस अनुपात में किया जा रहा है।  इससे सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।