कोरबा में मेजर ध्यानचंद चौक से गोपालपुर तक 10.20 किलोमीटर सड़क के निर्माण का कार्य आदेश जारी

Advertisements
Advertisements

जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए 8 से 10 लाख रुपए की लागत से करायी गई है इस सड़क की मरम्मत

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

जिला मुख्यालय कोरबा में मेजर ध्यानचंद चौक से गोपालपुर तक 10.20 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए आज लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य आदेश जारी कर दिया गया है।  छत्तीसगढ़ सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम के अंतर्गत इस सड़क के संधारण, उन्नयन, नाली निर्माण एवं जंक्शन सुधार के लिए 46.38 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरबा संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसुविधा, इस सड़क के निर्माण में प्रक्रिया गत विलंब की संभावना को देखते हुए तथा स्थानीय संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस सड़क का मरम्मत कार्य, जिसमें डब्ल्यू.एम.एम. एवं बी.टी. पेच मरम्मत का कार्य शामिल है, लगभग 8 से 10 लाख रुपए की राशि व्यय कर कराया गया है। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!