जन्म से कटे होंठ और तालू वाले बच्चों की निःशुल्क सर्जरी, चिरायु योजना से अब तक 2054 बच्चों की सफल सर्जरी, मां-बाप की चिंता हुई दूर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

बच्चे का जन्म परिवार में ढेरों खुशियां लेकर आता है। लेकिन कभी-कभी नवजात का आगमन मां-बाप को खुशी का मौका देने के साथ ही उनके माथे पर चिंता की लकीर भी खींच देता है। कटे होंठ और कटे तालू की जन्मजात विकृति के साथ पैदा हुए बच्चों के परिजनों को भविष्य की चिंता सताने लगती है। प्रदेश में चिरायु योजना के माध्यम से ऐसे बच्चों की होने वाली निःशुल्क सर्जरी ने कई परिवारों की चिंता दूर कर दी है। इस योजना के माध्यम से अब तक 2054 बच्चों की सफल सर्जरी की जा चुकी है। इस योजना ने अनेक परिवारों की परेशानी दूर करने के साथ ही पीड़ित बच्चों का आत्मविश्वास भी लौटाया है।

बलौदाबाजार के श्री दाऊ राम यादव की बेटी के जन्म से ही तालू और होंठ कटे हुए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘स्माइल ट्रेन संस्था’ के सहयोग से अनुबंधित अस्पताल में उनकी बेटी का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद बेटी के चेहरे को देखकर दाऊ राम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे कहते हैं कि मानो बेटी को एक तरह से नया चेहरा ही मिल गया है। सूरजपुर के श्री राजेश के लिए भी बेटे के जन्मजात कटे होंठ और तालू परेशानी का कारण थे। उन्हें हर दम बेटे के भविष्य की चिंता सताती थी। स्वास्थ्य विभाग के चिरायु दल द्वारा बच्चे का चिन्हांकन कर सफल ऑपरेशन कराया गया। बेटे की सफल सर्जरी, मुस्कुराते चेहरे और आत्मविश्वास ने माता-पिता के भी सपनों को अब नए पर दे दिए हैं।

पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान उसका आत्मविश्वास होती है। बच्चे की मासूम हंसी परिवार में खुशियां बिखेरती है। कई बच्चों के होंठ व तालू जन्मजात कटे होते हैं। जन्मजात कटे होंठ व तालू की समस्या 5000 बच्चों में से किसी-किसी को होती है। यह होंठ के दोनों तरफ या एक ही तरफ भी हो सकता है। सामान्यतः तालू के साथ होंठ भी कटा होता है, पर कभी-कभी अकेले तालू के कटे होने की सम्भावना भी रहती है। स्वास्थ्य विभाग के चिरायु दल द्वारा जन्मजात कटे होंठ और तालू वाले बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी के लिए पंजीयन किया जाता है। मितानिन व एएनएम (ANM) के माध्यम से भी इन बच्चों का चिन्हांकन कर चिरायु योजना के अंतर्गत पंजीयन किया जाता है। चिरायु दल द्वारा इन बच्चों की उच्च स्तरीय जांच कर अनुबंधित अस्पतालों में ऑपरेशन करवाया जाता है। राज्य में अब तक 2054 बच्चों का सफल ऑपरेशन कराया जा चुका है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत जन्मजात कटे होंठ व तालू वाले बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!