महाशिवरात्री पर कुनकुरी नगर में निकली भगवान शिव की बारात, हजारो नगरवासी बने बाराती….देखे वीडियो….

March 1, 2022 Off By Samdarshi News

संध्याकालीन भण्डारे में श्रद्धालु ग्रहण करेंगें प्रसाद

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़, कुनकुरी

सनातन धर्म समिति कुनकुरी के तत्वावधान में महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर आयोजित भगवान शिव की बारात का शुभारंभ शिव मंदिर परिसर कुनकुरी से हुआ। जिसने नगर भ्रमण के अन्तर्गत थाना परिसर के गौरीशंकर मंदिर होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो पर भ्रमण किया। पुनः मंदिर परिसर पहूंचकर बारात का नगर भ्रमण सम्पन्न हुआ।

शिव बारात के नगर भ्रमण के उपरांत विशाल भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालु भक्तगण प्रसाद ग्रहण करेंगें। रात्री में भजन कीर्तन के आयोजन में शिव भक्त उत्साहपूर्वक सम्मिलित होंगे।

देखे शिव बारात का वीडियो…..

Advertisements