शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर संचालित होगा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के रूप में – डीईओ जशपुर

Advertisements
Advertisements

छात्रों को अध्ययन करने के लिये मिलेंगी नवीनतम अधुनिक सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूप की होगी व्यवस्था

पूर्व की शैक्षणिक व्यवस्था नही होगी प्रभावित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार “आजादी से पहले 1934 में खुला था, अब खत्म होने के कगार पर 90 साल पुराने विद्यालय का वजूद” के संबंध में प्रकाशित किया गया है। प्रकाशित समाचार आगामी शिक्षा सत्र में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर से संबंधित है। उक्त संबंध में दिनांक 03.03.2022 को जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर के द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के रूप में संचालित किये जाने के संबंध में विद्यालय के सभागार में प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्रों की सामूहिक बैठक ली गई।  और शिक्षकों एवं छात्रों को वास्तविक तथ्यों के संबंध में अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिस स्तर की कक्षाएं संचालित हो रही है वह सभी कक्षाएं पूर्व की भांति निरंतर संचालित होती रहेगी। एवं स्टॉफ का पद सेटअप में कोई परिवर्तन नहीं होगा, शिक्षकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। छात्रों को बताया गया कि इस विद्यालय को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय बालक हिन्दी माध्यम विद्यालय जशपुर बनाये जाने से उन्हें सर्व सुविधायुक्त एवं आधुनिक भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान प्रयोगशाला एवं कम्प्यूटर लैब तथा आधुनिक बेहतर पुस्तकालय उपलब्ध होगी। स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था होगी। छात्रों को बैठने के लिए नये बेहतर फर्नीचर प्राप्त होंगे। अच्छे विषय विशेषज्ञों से अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद की सभी सुविधाएं प्राप्त होगी। एक उत्कृष्ट / आदर्श विद्यालय में अध्ययन करने का गौरव प्राप्त होगा। शिक्षकों को भी बताया गया कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!