जनता को कोरोना का तोहफा देने वाले अब जन औषधि के नाम पर राजनीति की चौपाल लगा रहे- सुशील आनंद शुक्ला

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने जन औषधि सप्ताह के समापन पर प्रधानमंत्री की रायपुर के लोगों से बातचीत के आयोजन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को कोरोना महामारी की भट्टी में झोंककर ताली थाली बजवाने वाले अब जन औषधि के नाम पर राजनीति की दुकान चला रहे हैं। जनता के मन की बात कभी न सुनने वाले अपने मन की बात सुनाते सुनाते लोगों को इतना पका चुके हैं कि अब उनकी बात आम जनता तो दूर भाजपा के कार्यकर्ता भी सुनना पसंद नहीं करते। भाजपा चौपाल लगाकर अपने कार्यकर्ताओं को जबरिया मोदी के मन की बात सुनवाती है और मजबूरी में वे बेमन से सुनने का ढोंग कर लेते हैं। अब एक बार फिर मोदी से बात के नाम पर भाजपा जन औषधि की रणनीतिक दुकान सजा रही है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने आधी कीमत में औषधि उपलब्ध कराने के लिए धनवंतरि योजना के तहत औषधि केंद्र स्थापित किये हैं। जिनसे पूरे राज्य की जनता को सस्ती दरों पर जीवन रक्षक औषधि मिल रही है। कांग्रेस कभी भाजपा की तरह ढिंढ़ोरा नहीं पीटती। जन सरोकार और जनसेवा का छत्तीसगढ़ मॉडल सारा देश देख रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!