मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण कुपोषण मुक्ति अभियान में बड़ी सफलता – वंदना राजपूत

Advertisements
Advertisements

कांग्रेस सरकार के सुपोषण अभियान में 1.70 लाख बच्चे हुए कुपोषण मुक्त, कुपोषण को लेकर निराधार आरोप लगाने वालों को लगा झटका

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

राष्ट्रीय सर्वे एजेंसी नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 5 के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में  1.70 लाख बच्चे हुए कुपोषण मुक्त कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि  मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के कुशल  नेतृत्व के कारण कुपोषण मुक्ति अभियान में बड़ी सफलता मिल रही है.कुपोषण अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता भ्रामक प्रचार प्रसार कर रहे थे उन्हें लगा झटका .झूठ का नींव हमेशा कमजोर रहता है ये भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को शायद मालूम नहीं है मुद्दा विहीन भाजपा नेता इसलिये हमेशा मिथ्या प्रचार करने में लगे रहते है.कुपोषण का राष्ट्रीय अौसत 32.1 प्रतिशत होना यह साबित करता है कि मोदी सरकार का पोषण मिशन सिर्फ कागजों पर है.जमीनी सच्चाई से उसका कोई लेना देना नही है.

वंदना राजपूत ने कहा कि 2 अक्टूबर 2019 से शुरू हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के कारण आज प्रदेश में कुपोषण के दर में  10.27 प्रतिशत की कमी आई है.कोरोना काल में भी कांग्रेस सरकार ने कुपोषण मुक्त अभियान में डटे रहे जिसके कारण आज प्रदेश मे 1.70 लाख बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए . कुपोषण की दर राष्ट्रीय अौसत से भी कम ये है नवा छत्तीसगढ़ .

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!