जशपुर कलेक्टर ने ली राजस्व विभाग की बैठक : पटवारियों के सेवा पुस्तिका अद्यन रखने के निर्देश दिए
April 18, 2023मतदाता सूची में फोटो का सही मिलान करके सूची अपडेट करने के लिए कहा
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक लेकर राजस्व की लंबित प्रकरण, बंटाकन, सीमांकन, नांमातरण, आरबीसी 6-4 के प्रकरण, मुआवजा वितरण, भू-अर्जन के प्रकरणों, खाता विभाजन, स्वेच्छा अनुदान और भुमि-आबंटन की गहन समीक्षा किए और आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारियों के सेवा पुस्तिका, गोपनीय प्रतिवेदन, समयमान वेतनमान जैसे प्रकरणों का समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान वनमण्डलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्याय, अपर कलेक्टर, सभी एसडीएम और राजस्व अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें। साथ ही पानी, बिजली और शौचालय सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने करने की बात कही। उन्होंने मतदाता सूची में फोटो का सही मिलान करके सूची अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर डॉ मित्तल ने जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए तथा समय-समय पर समाज प्रमुखों से बैठक आयोजित करने के लिए कहा है।