अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पॉवर कपंनी मुख्यालय में क्रिकेट स्पर्धा संपन्न : महिला क्रिकेट में जनरेशन की टीम बनी विजेता, डिस्ट्रीब्यूशन कपंनी उपविजेता
March 8, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी मुख्यालय डंगनिया रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसके फाइनल मुकाबले में जनरेशन कंपनी को विजेता एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को उपविजेता रही।
स्पर्धा में कंपनी मुख्यालय में कार्यरत महिला कर्मियों की चार टीमों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी दी।
क्रिकेट स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रबंध निदेशक (जनरेशन) श्री एन. के बिजौरा मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता प्रबंध निदेशक (होल्डिंग) श्रीमती उज्जवला बघेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंध निदेशक (ट्रेडिंग) श्री राजेश वर्मा एवं केन्द्रीय कीड़ा परिषद के महासचिव व कार्यपालक निदेशक श्री एम. एस. चौहान उपस्थित थे।
उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। सभी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। अतिथियों ने कहा कि खेल स्पर्धा से आपसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। साथ ही हम हर क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करने हेतु प्रेरित होते हैं। दो दिवसीय महिला क्रिकेट स्पर्धा में महिला खिलाड़ियों ने अपने खेल का उम्दा प्रदर्शन किया।
फाइनल मैच में जनरेशन कंपनी की स्नेहलता एक्का को “प्लेयर आफ द मैच” का खिताब दिया गया। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की यशोदा रौतिया को “सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज” एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की स्नेहलता एक्का को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब दिया गया। इसमें रीतिका पांडे को “प्लेयर आफ द टूर्नामेंट” के खिताब से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक सर्वश्री सी.एल. नेताम, आर. के. श्रीवास, मुख्य अभियंता श्रीमती सरोज तिवारी, श्रीमती ज्योति नंनोरे, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती नंदिनी भट्टाचार्य उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री गोविंद पटेल एवं आभार प्रदर्शन आयोजन प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री मनोज वर्मा ने किया।