पॉवर कंपनी की महिला विशेषांक पत्रिका‘‘संकल्प’’ का विमोचन, परिवार संग कार्यालयीन दायित्वों का बखूबी निवर्हन करती हैं महिलायें- श्रीमती बघेल

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी अधीनस्थ जनसम्पर्क विभाग द्वारा नव प्रकाशित महिला विशेषांक पत्रिका ‘‘संकल्प’’ का विमोचन प्रबंध निदेशक (होल्डिंग कंपनी) श्रीमती उज्जवला बघेल एवं प्रबंध निदेशक (जनरेशन) श्री एन.के. बिजौरा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर श्रीमती बघेल ने समस्त महिला कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि पाॅवर कंपनीज के सुचारू संचालन में महिला कर्मियों की उल्लेखनीय भूमिका रही है। इस संस्थान में कार्यरत महिला कर्मी परिवार संग कार्यालयीन  दायित्वों का निवर्हन कुशलतापूर्वक कर रही है। इस अवसर पर श्रीमती बघेल को कर्मचारी हितैषी निर्णय एवं कुशल प्रबंधन के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक सर्वश्री एम.एस.चौहान, सी.एल. नेताम, आर.के. श्रीवास, मुख्य अभियंता श्रीमती सरोज तिवारी, श्रीमती ज्योति नंनोरे, महाप्रबंधक श्रीमती नंदिनी भट्टाचार्य, अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री पी.पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता श्री मनोज वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रीमती कल्पना घाटे, अधीक्षण अभियंता श्रीमती चन्द्रकला गिडवानी, डीजीएम श्रीमती अल्पना शरद तिवारी, रश्मि वर्मा एवं अन्य महिला कर्मी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च को दृष्टिगत रखते हुए गृह पत्रिका संकल्प का अंक महिलाओं की उपलब्धि पर समर्पित किया गया है। महिला विशेषांक में पाॅवर कंपनीज में सेवारत महिला अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा समाज एवं संस्थान में महिलाओं की भागीदारी का उल्लेख किया गया है। इसमें विद्युत महिला कर्मी संस्था के लिए पूंजी, रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिले तो निखरती है प्रतिभा, भयमुक्त वातावरण से बढ़ती है कार्यक्षमता, पोस्ट कोविड परिणाम और बचाव के उपाय तथा महिलाएं बढ़ रही है- अपना नाम गढ़ रही है, जैसे आलेख प्रमुखता से प्रकाशित किये गये हैं।         

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!