नकली सोना को असली बताया और ठग लिया 2 लाख 10 हजार, कुनकुरी पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जप्त किये कार, बाईक, मोबाईल, खाता भी कराया सीज, 3 साथी की तलाश जारी….जाने पूरा मामला
March 9, 2022नकली सोना को असली सोना बताकर रुपये लेकर ठगी करने वाला आरोपी सुशील यादव को 24 घंटे के भीतर कुनकुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी से 1 नग नकली सोने का टुकड़ा वजनी 129 ग्राम, 1 नग नया प्लेटिना मोटर सायकिल, 1 नग मोबाइल , 1 नग आई 10 कार जप्त किया गया
थाना कुनकुरी में आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 50/2022 धारा 420, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध,
प्रकरण के 03 फरार आरोपियों की लगातार पता-तलाश की जारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.03.2022 को प्रार्थी गणेश यादव निवासी ठेठेटांगर कुनकुरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत 4-5 माह पूर्व उसका सुशील यादव निवासी ज़ोरोंडा झरिया से परिचय हुआ उसी समय सुशील यादव प्रार्थी का मोबाइल नम्बर मांग कर एवं धीरे- धीरे जान-पहचान बढ़ा कर पुराना सोना को कम दाम में बेचने की बात बताया, जिस पर प्रार्थी लालच में आ गया, लालच में आने के बाद सुशील यादव व उसके अन्य 3 साथी मिलकर प्रार्थी से पैसे लेने शुरू किया गया। सुशील व उसके अन्य 3 साथी को एडवांस के तौर पर 10 हजार रूपये प्रार्थी दे दिया , कुछ दिन बाद नकली सोने का एक टुकड़ा प्रार्थी को दिखाया गया जिस पर प्रार्थी लालच में आ गया और 80 हजार रुपये, उसके बाद पुनः ₹1,20,000 /- सुशील यादव, एवम उसके साथी 3 अन्य साथी को दे दिया। प्रार्थी द्वारा कुल ₹ 2,10,000 /- देने के बाद पुनः ₹ 1,00,000 /- मांग किये जाने पर एवं सोना नही देने पर प्रार्थी को ठगी का एहसास हुआ जिस पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 50/22 धारा 420, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना कुनकुरी पुलिस स्टाफ द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, पता तलाश कर आरोपी सुशील यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ज़ोरोंडा झरिया को उसके गांव से अभिरक्षा में थाना लाया गया एवं उसके कब्जे से 1 नकली सोने का टुकड़ा वजनी 129 ग्राम, 1 नग नया प्लेटिना मोटर सायकिल, ,1 नग मोबाइल , 1 नग आई 10 कार को जप्त किया गया गया है, साथ ही आरोपी के बैंक खाता को सीज कराया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 09.03.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के फरार आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरी भास्कर शर्मा थाना कुनकुरी, स.उ.नि. रामजी साय पैकरा, प्र आ परमजीत सिंग, आर.59 नन्दलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।